वरला: सेंधवा विधानसभा के विधायक श्री मोंटू सोलंकी का जन्मदिवस सेवा और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित
Varla, Barwani | Nov 1, 2025 सेंधवा विधानसभा के विधायक श्री मोंटू सोलंकी का जन्म दिवस इस वर्ष सेवा कार्य और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा। जन्म दिवस के अवसर पर साजेवडा झिरीजामली में स्थित भिलट देव बाबा मंदिर पहाड़ी परिसर में 111 त्रिवेणी पौधों का सामूहिक पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पौधारोपण के पश्