बल्दवाड़ा: त्रिफालघाट में ठेकेदार रांझा राम राव वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
Baldwara, Mandi | Nov 23, 2025 ग्राम पंचायत त्रिफालघाट में स्वगीर्य रांझा राम राव वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला और मेडिकल कालेज नेरचौक की स्वास्थ्य टीमों ने लोगों का स्वास्थ्य जा़चा। रविवार दोपहर 1 बजे वेलफेयर अध्यक्ष डा राहुल राव ने बताया कि इस शिविर में दोपहर तक 1000 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की ।