गोंडा: धानेपुर के बगुलही पुल के पास बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, बड़ा हादसा टला
Gonda, Gonda | Oct 6, 2025 धानेपुर के बगुलही पुल के पास रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक कानपुर से किराना सामान लेकर डुमरियागंज जा रहा था, जबकि बस उतरौला से गोंडा आ रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार 11 बजे SO अरविंद सिंह ने बताया सभी यात्री सुरक्षित है तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।