पारू: पारु थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में ज़ब्त 4241 लीटर शराब को किया नष्ट
पारू थाना पुलिस ने थाना परिसर में रविवार दिन के 4:00 बजे विभिन्न कांडों में जब तक 4241 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया वहीं थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बढ़िया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न कांडों में जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया है।