बैकुंठपुर: बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन में चोरों का आतंक, ठेकेदार का निर्माण कार्य से जुड़ा सामान हुआ चोरी
ग्राम चारपारा कचराडांड के रहने वाले रामकृपाल प्रजापति ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार वह बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन में निखिल गुप्ता निवासी बिलासपुर के रेलवे ठेका में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं पुराना रेलवे स्टेशन के आगे पीड़ा कंपनी का ठेका कार्य हेतु ले गए सामान 24 नाग जैक पाइप 15 नाग बेस जैक 109 यु जैक एवं चार लाख तीन-तीन मीटर लंबे लोहे के चैनल गुम