आलापुर: कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर आलापुर के विभिन्न घाटों का डीएम और एसपी ने लिया जायजा, दिए कड़े निर्देश
कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर हो रही तैयारियों का मंगलवार 4 शाम जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने आलापुर के चहोड़ा,बिडहर,रामबाग घाट का स्थलीय निरीक्षण कर स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।डीएम ने श्रद्धालुओं के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।