अमरोहा: अमरोहा में साइबर ठगों ने अधिवक्ता को बनाया निशाना, RTO ऐप के नाम पर ₹50 हजार की ठगी की, एसपी से की शिकायत
Amroha, Amroha | Oct 30, 2025 अमरोहा जिले में साइबर ठगी का एक और नया मामला सामने आया है। मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव नाननोर माफी निवासी अधिवक्ता नेम सिंह साइबर ठगों का शिकार बन गए। ठगों ने उन्हें RTO चालान ऐप के नाम पर झांसा देकर 50 हजार रुपये ठग लिए।जानकारी के अनुसार, वकील को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर “RTO चालान ऐप” का लिंक भेजा गया। लिंक खोलते ही उनसे आधार नंबर डालने को कहा गया।