बाराबंकी जिले की खासपरिया नहर में टेल तक सफाई नहीं की गई है। यह नहर मदारपुर से होते हुए उरगदिया तक जाती है। जिले की कई अन्य नहरों में भी सफाई का काम अधूरा है।यह जानकारी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को दी गई है। शिकायत में बताया गया है कि खासपरिया नहर की सफाई का ठेका जिस ठेकेदार के पास है, उसके पास जिले की कई अन्य नहरों की सफाई का भी ठेका है।