चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ बाईपास के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जताई जा रही है
चित्तौड़गढ़ शहर के बाईपास स्थित बेड़च नदी पुलिया के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान लालाना पुत्र मांगीनाथ, उम्र 35 वर्ष, निवासी भाटखेड़ा गंगरार के रूप में हुई। वह अपनी माताजी को चंदेरिया रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुद की दर्ज कराई थी।