तिजारा: खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, मशीन स्टॉक जलकर राख, दो ट्रक समय पर बचाए गए
Tijara, Alwar | Oct 21, 2025 भिवाड़ी से खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात 3:00 बजे एक प्लास्टिक दाना निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान और मशीन जल गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग़ की सूचना प्राइवेट पेट्रोलिंग पार्टी ने खुशखेड़ा पुलिस को दी मौके पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पाया गया। ग़निमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।