सागर नगर: डिजिटल ठगी का नया खेल: वर्णी कॉलोनी में दुकानदार से ठगी, फर्जी बारकोड से ग्राहक का पेमेंट ठग के खाते में
शहर में मंगलवार दोपहर 2 बजे डिजिटल ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। वर्णी कॉलोनी स्थित “बालाजी सेल्स” की दुकान पर ठगों ने असली फोनपे बारकोड के ऊपर नकली बारकोड चिपका दिया। ग्राहक ने ₹1535 का भुगतान किया, पर रकम ‘पुष्पेंद्र किराना’ नाम से दूसरे खाते में चली गई।दुकानदार शैलेश नेमा को जब पेमेंट नहीं मिला तो उन्होंने बारकोड जांचा और फर्जीवाड़ा पकड़ में आया।