मनेर: मनेर के विभिन्न गांवों और मोहल्लों के 41 विकलांग और वृद्ध लोगों ने किया मतदान
Maner, Patna | Oct 30, 2025 मनेर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मोहल्ले के विकलांग और वृद्धो ने वोट किया। गुरुवार की शाम करीब 4:41 तक 41 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश स्थानीय पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं को करते हुए सभी के घरों पर पहुंचकर वोट कराया।