रंगरा चौक: भवानीपुर में दो शादियां करने वाले लड़के को पड़ी महंगी, लड़की ने ससुराल पहुंचकर किया हंगामा
रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में दो शादी करना लड़के को परा महंगा, जमकर हुआ हंगामा. रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी प्रकाश दास का पुत्र बाली कुमार दास पहली पत्नी और बच्चा रहने के बाद भी दूसरी शादी करके नवगछिया में पत्नी को रखता था. जब दूसरी पत्नी नवगछिया निवासी साजो महतो की पुत्री रेणु कुमारी को पता चला कि पति शादीशुदा है. तब रेणु गुस्से से..