गड़हनी: धनतरेस को लेकर गड़हनी में दिन भर सड़क जाम रहा, प्रशासन रहा नदारत
धनतरेस को लेकर गड़हनी में शनिवार शाम 6 बजे तक सड़क व बाजार में जाम देखी गई। जाम बागर मोड़ से लेकर सब्जी बाजार तक दिन भर रुक रुक कर लगता रहा लेकिन पुलिस प्रशासन गायब रही। आज धनतरेस में खरीददारी करने को लेकर काफी संख्या में लोग बाजार आए थे। वहीं सड़क के दोनों किनारे ठेला व दुकान लगाया गया था जो जाम की मुख्य कारण था।