पनागर: पत्नी पति और बच्चे को धोखा देकर ₹50 हजार, जेवर व दस्तावेज लेकर हुई फरार, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
बरेला थानांतर्गत गौर चौकी के कटियाघाट में रहने वाले तुसलिराम झारिया ने रविवार शाम 4 बजे के करीब बताया की उसने दूसरी शादी मझौली निवासी अंजू झारिया से की थी।वही सब ठीक था।हाल ही में पत्नी ने सामूहिक लोन लिया।जहा कुछ रुपियो से वह और बेटा सब्जी की दुकान लगाने लगे।जहा 9 दिसम्बर को पत्नि अलमारी में रखे 50 हजार रु,जेवर और डाक्यूमेंट्स लेकर फरार हो गईं।