बीरपुर: वीरपुर: केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की हुई स्वास्थ्य जांच, पीएचसी टीम ने लगाया शिविर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वीरपुर में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की स्वास्थ्य जांच वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नरेश शर्मा द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा की गई। शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे मध्य विद्यालय वीरपुर परिसर में जांच टीम लगाई गई।