तिलहर: निगोही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ की गई गाली-गलौज, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दरअसल निगोही थाना क्षेत्र के रहने वाले भगवत स्वरूप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह शनिवार को अस्पताल से दवा लेने जा रहे थे तभी राहुल गुप्ता नाम के व्यक्ति ने रास्ते में उसे रोक लिया और उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। पीड़ित का कहना है कि बहन की हत्या के मुकदमे में आरोपी जेल जा चुका है। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।