टापरी: सीताराम नेगी तीसरी बार बने अध्यक्ष, चुनाव रतन ज्योति की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
Tapri, Kinnaur | Sep 23, 2025 मंगलवार को जिला किन्नौर में कर्मचारी संगठन का चुनाव हिमाचल प्रदेश महिला अध्यक्ष रतन ज्योति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। चुनाव में किन्नौर जिला से अध्यक्ष पद पर सर्व समिति से सीताराम नेगी को तीसरी बार चुना गया। महासचिव पद पर शिवचंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील नेगी तथा उपाध्यक्ष पर दिलदार नेगी सहित अन्य पदाधिकारी का भी निर्वाचन किया गया।