हिसार: आजाद नगर में एमटीपी किट बेचता श्री बालाजी क्लीनिक का संचालक गिरफ्तार, मामला दर्ज
Hisar, Hissar | Nov 1, 2025 हिसार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आजाद नगर स्थित श्री बालाजी क्लीनिक पर छापा मारकर संचालक सूरजमल को अवैध रूप से एमटीपी किट बेचते पकड़ा। स्वास्थ्य टीम ने एक महिला को बोगस ग्राहक बनाकर क्लीनिक भेजा, जहां सूरजमल ने 475 रुपये की एमटीपी किट 1400 रुपये में बेची और एक गोली वहीं खिलाई। टीम ने मौके से किट, 18 प्रकार की दवाएं बरामद की