जोगिंदर नगर: राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर के दौरान आयोजित बालीवाल में भराडू स्कूल व कन्या स्कूल रहे विजेता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडू पहले तथा नव ज्योति पब्लिक स्कूल भराडू दूसरे स्थान पर रहा। इस वर्ग में छात्राओं की वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ.मा.पाठशाला की ए टीम विजेता तथा बी टीम उपविजेता रही।