असरगंज: असरगंज में पानी को लेकर सास-बहू में विवाद, सास गंभीर रूप से घायल
शुक्रवार 5:00 p.m असरगंज थाना क्षेत्र के हाथीनाथ बाजार के समीप में पानी लेने को लेकर सास-बहू के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़े में सास गीता देवी (उम्र 65 वर्ष), पत्नी रंजीत साह, गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज थाना की एसआई श्री राम कुमार और पीटीसी चंदन कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल महिला को असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य