केंद्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीतियों और मनरेगा को कमजोर करने के विरोध में सोमवार को बहरागोड़ा अंचल के शासन गामारिया चौक पर सोमवार को दोपहर 12 बजे वामपंथी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। भाकपा (माकपा) के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।