शिवपुरी: सिरसौद तिराहे से 2 किलोमीटर दंडवत यात्रा कर युवक ने काली माता मंदिर में चुनरी अर्पित की
शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव स्थित प्राचीन काली माता मंदिर पर सोमवार की दोपहर 12 बजे एक अनोखी आस्था देखने को मिली। गांव के एक युवक ने सिरसौद तिराहे से दंडवत यात्रा शुरू कर करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मंदिर तक पहुंचे।दंडवत यात्रा पूरी करने के बाद युवक ने अपने परिवार के साथ माता काली को चुनरी अर्पित की और गांव की सुख-समृद्धि की कामनाकी।प्रत्यक्षदर्शियो।