पीपलदा: अभियंता के साथ मारपीट मामले में प्रधान समर्थकों व सरपंच संघ ने इटावा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
Pipalda, Kota | Nov 28, 2025 सीएडी के कनिष्ठ अभियंता नितिन पटेल और इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना के मारपीट विवाद में आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे इटावा सरपंच संघ ने भी सामने आकर कनिष्ट अभियंता पर अपनी कमी छुपाने का आरोप लगाते हुए प्रधान रिंकू मीना पर झूठा मामला दर्ज कराने आक्रोश व्यक्त किया है सरपंच संघ ने इटावा एसडीएम हेमंत कुमार घनघोर को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संयोजक ओम