अररिया: इटहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पराक्रम में आया नया मोर, बच्चों के परिजनों ने कहा- गलतफहमी में हुआ ऐसा
Araria, Araria | Nov 18, 2025 शहर के इटहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को पढ़ने वाली बच्चियों के द्वारा प्रधानाध्यापक शमशुल होदा मासूम पर लगाएं गाए वेड टच सहित अन्य आरोप में नया मोड़ आया है। जहां बच्चों के परिजनों ने अररिया आर एस थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि मेरी बेटी दो-तीन दिन पहले स्कुल से चॉकलेट लेकर आई थी।