गंगरार: गंगरार कस्बा और स्टेशन क्षेत्र में गंदे पानी से सड़कें जर्जर, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रही बीमारियां
गंगरार कस्बा व स्टेशन रोड इन दिनों नालों के गंदे पानी से बेहाल हैं। लगातार बहते पानी से सड़कों का डामर टूट गया है और वाहन फिसलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालों की सफाई कागज़ों में हुई, वास्तविक रूप से नहीं, जिसके कारण पानी सीधे सड़कों पर बह रहा है।