बहराइच: चंपइया इलाके में खाना बनाते समय महिला झुलसी, इलाज जारी है
जिले के चंपइया इलाके में घर में खाना बनाते समय अचानक गैस की पाइप लीकेज होने के कारण आग लग गई। जिससे महिला झुलस गई। जिसे इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज जारी है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने शनिवार को बताया कि महिला झुलस गई थी। जिसका इलाज जारी है।