खलीलाबाद: बखिरा थाने के बिहारे गांव में चोरी की नामजद तहरीर देने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही
बखिरा थाने के बिहारे गांव निवासी श्याम करन पुत्र बिहारी निवासी थाना बखिरा ने बताया कि 14 दिन पूर्व रात्रि में चारदीवारी के रास्ते घर में घुसकर चांदी की हंसुली 19,000 नकदी चोरी कर लिए। वहीं पीड़ित परिजनों ने गुरुवार की साइन 4:00 बजे बताया कि बखिरा थाने पर नामजद तहरीर देने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।