वाड्राफनगर सोमवार धान खरीदी के मौसम में अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने जिला प्रशासन लगातार सतर्क कार्रवाई कर रहा है। वहीं बिती रात संयुक्त जांच टीम ने रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर विकासखंड में कार्रवाई करते हुए कुल 450 बोरी अवैध धान जब्त किया। रामचंद्रपुर अंतर्गत त्रिशूली–हल्दी मोड़ पर जांच के दौरान एक ट्रैक्टर से करीब 100 बोरी अवैध धान पकड़ा गया