नकुड: अम्बेहटा निवासी महिला ने पड़ोसी पर दीवार गिराने का आरोप लगाया
अम्बेहटा निवासी महिला बीरमवती ने आरोप लगाया है की पड़ोसी परिवार ने उसके घर की दीवार गिरा दी है l और मना करने पर उसके साथ मारपीट की गयी है l महिला ने बताया की उसका पति ऊर्जा निगम मे तैनात है l महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है l