बहरोड़ क्षेत्र के गांव तसींग के ग्रामीणों ने पंचायत समिति वार्ड पुनर्गठन को लेकर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने ऊंटोली गांव को तसींग पंचायत से जोड़ने के प्रस्ताव पर असहमति व्यक्त करते हुए तसींग पंचायत सीमा से सटे बनहड गांव को शामिल करने की मांग की है। इसी मांग को लेकर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे तसींग गांव के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।