करनैलगंज: देवापसिया गांव में दंपती पर लाठी-डंडों से किया गया हमला, पति की हालत नाजुक
गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम देवापसिया में महिला सरला देवी की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि 4 नवम्बर की शाम तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडे और रॉड से महिला व उसके पति की पिटाई की। पति गंभीर रूप से घायल होकर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। रविवार 4 बजे थाना प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई की जा रही है।