नगर पालिका सीसवाली द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों के अंतर्गत नगर पालिका सीसवाली की IEC टीम द्वारा महिलाओं के साथ संवाद करते हुए होम कंपोस्टिंग को अपनाने के बारे में बताया। नगर पालिका सीसवाली की टीम द्वारा अभियान के दौरान महिलाओं को घरों से निकलने वाले गीले कचरे जैसे सब्जियों के छिलके बचे हुए भोजन एवं पत्तियों से खाद बनाने की प्रक्रिया समझाई।