बिरसिंहपुर: जैतवारा: बिरसिंहपुर चौराहे पर भीषण जाम, वीडियो वायरल, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील क्षेत्र के जैतवारा के बिरसिंहपुर चौराहे मे लगा लंबा जाम, सैकड़ों वाहन फंसे रहे जाम में , प्रतिदिन शाम में लगता है भीषण जाम, क़रीब आधे घंटे और एक एक घंटा तक लगा रहता है लंबा जाम, स्थानीय प्रशासन मौके से रहता है नदारद वीडियो जाम के झाम का सोशल मीडिया में वायरल, वहीं अगर स्थानीय लोगों की मानें तो प्रतिदिन इसी तरह लगता है भीषण जाम ल