बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में भारतीय किसान यूनियन सेवक संगठन ने पंचायत के 5 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव हुसैनबाद भनवाड़ा में भारतीय किसान यूनियन सेवक संगठन द्वारा पंचायत की गई ,पंचायत में पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम अपूर्व यादव को सोंपा मुख्य मांग गांव के मुख्य मार्ग पर हुए जल भराव की समस्या को ठीक कराने की थी