करकेली: ग्राम चिरहुला को आदर्श बनाने के लिए जन अभियान परिषद ने सेक्टर बैठक का आयोजन किया
उमरिया जिले के जन अभियान परिषद विकासखंड करकेली सील फाउंडेशन नवांकुर संस्था सेक्टर घुल घुली द्वारा ग्राम चिरहुला में आदर्श ग्राम की परिकल्पना के साथ सेक्टर बैठक का आयोजन सरपंच सूर्यभान सिंह की अध्यक्षता में किया गया।