खागा: खागा पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, ₹1770 बरामद, आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं
Khaga, Fatehpur | Oct 27, 2025 फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा। जिसके पास 1770 रुपये बरामद करते हुए बड़ी कार्यवाही की है। खागा कोतवाल ने बताया की हासिम पुत्र छेद्दु निवासी नट का डेरा हरदो को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।