खुरई: धाँगर पंचायत: रोजगार सहायक पर हितग्राही के ₹24 हजार निकालने का आरोप, सीईओ से शिकायत
Khurai, Sagar | Oct 30, 2025 गुरुवार दोपहर 3 बजे धाँगर पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने जनपद सी ई ओ से अपने रोजगार सहायक राजेश की शिकायत की है कि उनकी कुटीर स्वीकृत कराने के बदले उसने पैसे लिए हैं, जबकि एक पीड़ित भैयालाल ने शिकायत की है कि उससे कुटीर की राशि निकालने के 5 हजार भी लिए और निर्माण के बाद मजदूरी मस्टर की राशि उसके खाते में डालने की वजाय रोजगार सहायक ने अपने परिवार के खाते में डाली