ग्राम स्टैंडी निवासी सलीम खान के साथ एटीएम में हुई 55 हजार रुपये की ठगी के मामले में मंडी थाना पुलिस को सफलता मिली। एसडीओपी निमेष कुमार देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में देहढी निवासी पूर्व सरपंच सलीम खान के साथ एटीएम में धोखाधड़ी करने वाले दिल्ली निवासी आदिल खान पिता इकराम खान 34 वर्ष एवं मुनीष सैफी पिता रईस उद्दीन उम्र 27 को गिरफ्तार