खाचरौद: ग्राम घिनोदा में गौचर भूमि पर गिट्टी मशीन व खदान का विरोध, गौशालाओं के पशुओं का है चारागाह
ग्राम घिनोदा के ग्रामीणों ने गौचर भूमि बचाने केलिए एसडीएम नेहा साहू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्व सीमा में स्थित भुमि सर्वे नंबर 2292/2, तथा 2380/1 तथा 2380/2 ग्राम पंचायत घिनोदा की सरंपच राधा अनोखीलाल पाटीदार और सचिव चन्द्रभान सिंह पंवार द्वारा जावरा की एक फर्म जो कि गिट्टी बनाने का काम करती है के पक्ष में अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर उक्त सर्