फूलपुर: फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने मारपीट के मामले में वांछित आरोपी हनुमान यादव को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को आज मंगलवार के दिन सुबह 11 बजे उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और वही आही उपनिरीक्षक वासुदेव मिश्रा अपनी टीम के साथ कजरा कोल निवासी हनुमान यादव पुत्र रामचंद्र यादव को पकड़कर कोतवाली लाए, जहाँ आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया ।