दतिया: नाली विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, खिरिया घोंघु का मामला, जिला अस्पताल में इलाज में जारी
दतिया जिले के ग्राम खिरिया घोंघू में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार शाम 05 बजे फरियादी सुनील शर्मा के ने बताया के मेरा भाई बृजेश शर्मा दूध देकर लौट रहे था, तभी नरेन्द्र दांगी, अमित दांगी, जितेन्द्र दांगी और अंकित दांगी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जितेन्द्र दांगी ने फुल्हाड़ी से बृजेश के सिर पर वार किया।