कामडारा: कामडारा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेजा
Kamdara, Gumla | Oct 24, 2025 कामडारा निवासी सुधीर कुमार महतो का बाइक बीती गुरुवार को घर के बाहर से चोरी हो गई थी।इसके बाद उसने कामडारा थाना मे आवेदन सौंप चोरी का मामला दर्ज कराया।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सीसीटीवी के आधार पर कामडारा निवासी अजय साहु नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।उसने.चोरी की घटना को स्वीकार किया और उसके निशादेही पर बाइक भी बरामद हुआ।जिसे पुलिस ने जेल भेजा।