तखतपुर: स्टेट बार काउंसिल चुनाव: बिलासपुर में वकीलों का लोकतांत्रिक उत्सव, 23 हजार मतदाता, 105 प्रत्याशी, 25 सीटों पर चुनाव
मंगलवार को दोपहर तिथि 12:00 बजे स्टेट बार काउंसिल चुनाव 2025 : बिलासपुर में वकीलों का लोकतांत्रिक उत्सव। 23 हजार मतदाता, 105 प्रत्याशी, 25 सीटों पर कड़ा मुकाबला। छह साल बाद हुए चुनाव में बिलासपुर जिला कोर्ट में भारी भीड़ उमड़ी। वकीलों ने उत्साह से मतदान किया और कहा यह सिर्फ प्रतिनिधि चुनने का नहीं, बल्कि उनकी आवाज उठाने का अवसर है।