बबेरू: परसौली गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Baberu, Banda | Nov 1, 2025 बबेरू तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर परसौली गांव के ग्रामीणों ने आज शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बबेरू तहसील पहुंचकर गांव में विद्युत की समस्या को लेकर नए ट्रांसफार्मर तीन जगह लगवाए जाने की मांग किया है। वही गांव के कोटेदार की शिकायत किया है, कहा कि केवाईसी के नाम पर राशन नहीं दिया जा रहा, ऊपर राशन में घटतौली की जा रही है।