रोहतास: रोहतास थाना पुलिस ने अभियुक्त मिंटू शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
Rohtas, Rohtas | Nov 25, 2025 पुलिस ने मंगलवार को शाम 5:00 बजे करीब बताया की रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 252/25 के तहत चल रही कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी मिंटू शर्मा, पिता स्वर्गीय कामता शर्मा, निवासी लंगुड़ा बंजारी (थाना व जिला–रोहतास) को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर भा०न्या०सं० की धारा 115(2), 118(1), 109(1), 303(2) व 74 के उल्लंघन का आरोप है। स्थानीय पुलिस टीम ने मामले की