महवा: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह महुआ पहुंचे, विधायक को दी बधाई
Mahwa, Dausa | Sep 15, 2025 गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म सोमवार शाम 4 बजे महुआ पहुंचे और विधायक को जन्मदिन की बधाई देकर कहा कि आपके विधायक द्वारा समस्याओं को प्राथमिकता से रखकर उनका निराकरण कराया जाता है।कई बार आपका विधायक मुझे भी मंत्रियों एवं अधिकारियों के पास ले जाकर आपकी समस्याओं के निराकरण कराता है।ऐसा विधायक जनता को किस्मत से मिलता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।