गुरूर: शासकीय प्राथमिक शाला धानापुरी के बच्चों को कराया गया न्योता भोज, पूर्व सैनिक सहित पालकों की रही सहभागिता
Gurur, Balod | Oct 11, 2025 संस्था की प्रधानपाठिका धनेश्वरी मंडावी ने बताया कि शाला प्रबंधन समिति तथा पालको द्वारा समय-समय पर शाला के विकास हेतु तथा बच्चों के पढ़ाई में गुणवत्ता हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है, इसका परिणाम भी दिखने लगा है, शाला की गतिविधियों मे पालकों की सहभागिता बढ़ रही है।