हिरणपुर: बीडीओ व थाना प्रभारी ने स्व. विभूति भूषण दत्ता छठ घाट व नामोपाड़ा छठ घाट का निरीक्षण किया #indian #festival #chhat #puja
Hiranpur, Pakur | Oct 25, 2025 हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने शनिवार को दोपहर 3 बजे हिरणपुर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। साथ ही बीडीओ ने स्व. विभूति भूषण दत्ता छठ घाट का निरीक्षण किया। जहां छठ पूजा के आयोजक सहदेव साहा से आवश्यक जानकारी लिया। छठ पूजा में छठ व्रतियों की सुविधाओं को लेकर जानकारी ली गई।