मेड़ता: पादूकलां-डेगाना मार्ग पर बिना स्वीकृति सड़क निर्माण से ग्रामीणों में नाराजगी
Merta, Nagaur | Dec 1, 2025 पादूकलां-डेगाना मार्ग पर 200 मीटर सड़क का निर्माण बिना विभागीय स्वीकृति के शुरू कर दिया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है। कुछ दिन पहले ही जलदाय विभाग ने इसी मार्ग पर पैच वर्क पर लाखों रुपए खर्च किए थे। पादूकलां के ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर करीब दो बजे बताया कि अब PWD नई सड़क बनाने के नाम पर उसी पैच वर्क को तुड़वा रहा है।